सीरिया की सत्ता पर क़ाबिज़ अमेरिकी-ज़ायोनी-तुर्की समर्थित आतंकी गठबंधन HTS जहाँ एक तरफ अल्वी समुदाय के क़त्ले आम और लेबनान सीमा पर संकट खड़ा करने में लगा हुआ वहीँ दूसरी तरफ अवैध राष्ट्र इस्राईल सीरिया के महत्वपूर्ण इलाक़ों पर क़ब्ज़ा जमाते हुए उसके सैन्य संसाधनों और बुनियादी ढांचे को ध्वस्त करने में लगा है जबकि जौलानी प्रशासन इस्राईल के इन हमलों पर चुप्पी साधे हुए हैं।
अपने ताज़ा अभियान में इस्राईल ने सीरिया के हलब समेत कई महत्वपूर्ण इलाक़ों में विध्वंसक बमारी की। ज़ायोनी सेना ने अल-बैज़ बंदरगाह और लताकिया शहर के आसपास कई हवाई हमले किए हैं, और संबंधित संस्थाएं लक्षित क्षेत्रों में जानी और माली नुकसान का आंकलन कर रही हैं।
दूसरी ओर, ताज़ा मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अलेप्पो शहर के तिशरीन स्ट्रीट पर स्थित अल-महलाब बैरक में भी आज सुबह भयानक विस्फोट हुए जिसके कारणों का अभी उल्लेख नहीं किया गया।
            
            
                                        
                                        
                                        
                                        
आपकी टिप्पणी